महाआर्यमन ज्योतिरादित्य सिंधिया
आप लगातार युवाओं के बीच घूम रहे हैं कभी क्रिकेट ग्राउंड जाते है कभी ट्रैक्टर चलाते किस तरीके से रेस्पॉन्स मिलता है
आम तौर पर मुझे मज़ा भी आता है लोगों से ऐसे जुड़ना स्पोर्ट्स फिल्ड पे ट्रैक्टर चलाते हुए नाचते हुए तब आप लोगों से जुड़ने का जो आपका लक्ष्य है वो आसानी से हो जाता है फिर कोई formality नही होती लोग आराम से बात करते है आराम से आप से बैठकें चर्चा करते हैं तो मुझे बहुत मज़ा आता है।
बार बार एक ही बात उठ रही हैं जब आप धूम रहे है सक्रियता दिखा रहे है के अब आप भी राजनीति में प्रवेश करने वाले हैं क्या राजनीति विरासत को बढ़ाने के लिए आप भी किसी क्षेत्र को संभालने वाले हैं।
नहीं नहीं अभी तो ऐसे कुछ नहीं है अभी मैं अपने ही काम पे लगा हुआ हु लेकिन मैं अपने पिता को सहायता कर रहा हूं
राजनीती में रुचि है आपकी
रुचि की बात नहीं है परिवार एक चीज़ हैं जो पीढ़ियों से आम जनसेवा करते आ रहे हैं हमारे लिए एक माध्यम है राजनीति जिससे हम जन सेवा करते हैं पर जैसे मेरी दादाजी ने कहा वो माध्यम कुछ और भी हो सकता है वो व्यापार हो सकता है वो खेल हो सकता है वो आर्ट हो सकता है तो कुछ भी हो सकता है लेकिन जन सेवा महत्वपूर्ण है
लोकसभा सेकंड फेज की वोटिंग निपट चुकी है और सेकंड फेज में भी लगभग मतदान प्रतिशत कम ही हुआ है तो किस तरीके से देखते है की दो फेज में मतदान प्रतिशत कम हुआ है क्या देखते
देखिये हम इसलिए हम चाह रहे हैं की ज्यादा से ज्यादा युवाओं से जुड़े ताकि उनको शक्ति दे उनको जोश दे और उनको समझाए की मतदान देने का महत्वपूर्ण क्या है और उसकी जिम्मेदारी क्या है तो मैं हर क्षेत्र में जा रहा हूँ और ज्यादा से ज्यादा युवाओं से मैं जुड़ रहा हूँ और उनको समझाने की कोशिश कर रहा हूँ की पांच साल में एक बार उनको मौका मिलता है एक नेता चुनने के लिए और एक सरकार चुनने के लिए जो अगले पांच साल के लिए उनकी उनकी जो कठिनाइयां हैं उनकी जो सपने हैं वो पूरी कर पाए तो इस तरह में लोगों को समझा रहा हूँ मैं लोगों के बीच में आ रहा हूँ ताकि की हमारे फेज़ मे ज्यादा से ज्यादा ट्रनआउट आए
किस तरीके का और विकास का आप करते है की यदि आप को चुना जाता है तो क्षेत्र में क्या संभावना है
सबसे पहले तो हम उनको समझाते हैं की क्या हुआ है हमारे हाथों से रोड जो स्पाइस पार्क से चंदेरी में हैंडलूम किया है हमने किसानों के लिए पानी की व्यवस्था बिजली सब स्टेशन्स ये सब कार्य जो हमने पिछले 10 साल में किये थे और उसके बाद ये मैंने हमने चर्चा की है की हम यहाँ पे थे नहीं लेकिन हमने तभी भी यहां के लिए काम किया अगर आप अशोक नगर में देखिए तो वहाँ भी मेडिकल कॉलेज की घोषणा हुई है शिवपुरी और गुनाह में देखिए महाराज ने वहाँ पे हवाई अड्डे की घोषणा की है तो वो हम यहाँ पे काम करते ही रहेंगे इसको इसी तरह अगर हम फिर से चुने गए तो हम और भी जोश और भी शक्ति के साथ लोगों के लिए काम करेंगे।
कांग्रेस कैंडिडेट कह रहे है की ये लड़ाई किसान बनाम महल की है याने की एक तरफ कांग्रेस के किसान उम्मीदवार खड़ा हुआ है तो दूसरी तरफ महल के प्रत्याशी है आपके परिवार के महलों में रहने वाले लोग चुनाव प्रचार में चुनाव के समय दिखाएं थे इस तरीके का कह रहें हैं
हम कहाँ से महल में रहते हे आप मुझसे पूछिए मैं आधा समय मंडी में रहता हूँ मेरे जो व्यापार है जो मंडी से जुड़ा हुआ है किसानों से जुड़ा हुआ तो में आधा समय तो आप उनसे पूछिए कितना समय उन्हें मंडी में बिताया है मैं 2 साल मैंने मंडी में बिताए किसानों की साथ ग्वालियर शिवपूरी गुना में वो जानते हैं कि कैसे सप्लाई चेन चलता है जानते है की पहले अर्थिया से माशा कोर से फुटकर से ठेले वाले से फिर ग्राहक तक जाता है और जानते हैं कितने परसेंट होता है एक एक व्यापार के बीच में वो जानते हैं उनकी कठिनाइयां क्या है मंडी में तो हमने गुजरे हैं 2,3 साल खुद से तो ये महल वाली बात पता नहीं कहाँ से आई हैं हम ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में रहते हैं आपने खुद से कहा है आप ट्रैक्टर चला रहे हो लोगों के बीच में नाच रहे हो आप किसानों से मिल रहे हो तो ये हमारा व्यवहार तो जो लोग जो विपक्ष है ही वो कहेगी लेकिन जो हमारा स्टाइल हमारा स्टाइल है और वो हमारी जनता जानती है हम कैसे काम करते।